World Cup2023: न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने माना, भारत को हराना कठिन,हालात को आंकना होगा अहम

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर का मानना है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है और विश्व कप में रविवार को दो अपराजेय टीमों के बीच धर्मशाला के होने वाले आगामी मुकाबले में उनके लिये हालात को आंकना और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के बल्ले पर अंकुश लगाना अहम होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर


चेन्नई: न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर का मानना है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है और विश्व कप में रविवार को दो अपराजेय टीमों के बीच धर्मशाला के होने वाले आगामी मुकाबले में उनके लिये हालात को आंकना और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के बल्ले पर अंकुश लगाना अहम होगा ।

न्यूजीलैंड ने अभी तक विश्व कप में अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में खेलते हुए चारों मैच जीते हैं । अब उसे धर्मशाला में भारत से खेलना है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंटनेर ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है । हमें धर्मशाला में विकेट का आकलन अच्छे से करना होगा ।’’

यह भी पढ़ें | ICC World Cup: भारत और न्यूजीलैंड में जीत का ‘पंजा’ लगाने की जंग आज, मुकाबले से पहले जानिये किसका पलड़ा है भारी

उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट में थोड़ी रफ्तार और उछाल है । लेकिन देखना यह होगा कि क्या यह उस दिन तक रहेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी के दौरान पावरप्ले महत्वपूर्ण होगा । जिस तरह से रोहित उन्हें शुरूआत दे रहा है, हमें उसके बल्ले पर रोक लगानी होगी ।’’

सेंटनेर ने कहा ,‘‘ हमें पूरे दो अंक लेने हैं और हर मैच में हमारा यही लक्ष्य है, सामने चाहे कोई भी टीम हो । हमने अब तक इस टूर्नामेंट में हालात के अनुरूप खुद को बखूबी ढाला है ।’’

यह भी पढ़ें | ICC World Cup INDvsNZ: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले मैच के टिकटों की कालाबाजारी का भंडाफोड़, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने जिन मैदानों पर खेला है, सभी की पिच अलग थी । भारत के खिलाफ भी हमें खुद को हालात के अनुरूप ढालना होगा । इस मैच से पहले तालिका में शीर्ष पर रहना अच्छी बात है लेकिन यह लंबा टूर्नामेंट है और अपनी स्थिति मजबूत बनाये रखना जरूरी है ।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल खेल चुके सेंटनेर के लिये यह मैदान नया नहीं था जिन्होंने तीन विकेट लिये और एक बेहतरीन कैच भी लपका ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईपीएल में इन विकेटों पर खेल चुके हैं । वैसे इस मैच में पिच में उछाल और टर्न अधिक था ।’’










संबंधित समाचार