World Cup2023: न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने माना, भारत को हराना कठिन,हालात को आंकना होगा अहम
न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर का मानना है कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है और विश्व कप में रविवार को दो अपराजेय टीमों के बीच धर्मशाला के होने वाले आगामी मुकाबले में उनके लिये हालात को आंकना और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा के बल्ले पर अंकुश लगाना अहम होगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर