महिला क्रिकेट विश्‍व कपः भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज

डीएन संवाददाता

भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जायेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को लंदन के लॉर्ड्स में होगा। यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। आईसीसी का कहना है कि उम्मीद की जा रही है कि इस बार दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग यह मैच देखेंगे। भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है।

यह भी पढ़ें: इस वजह से वीरेंद्र सहवाग नहीं बन पाये टीम इंडिया के कोच

यह भी पढ़ें:क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला वर्ल्ड कप  को लेकर एक बड़ा घोषणा किया है। बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए कहा कि इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड कप खेल रही टीम की हर सदस्य को 50 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। बता दें कि साल 2005 में जब महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हुआ था  तो उस मैच का लाइव टेलिकास्ट  नहीं हुआ था। लेकिन इस बार महिला  वर्ल्ड कप का लाइ टेलीकास्ट किया जायेगा और काफी संख्या में दर्शकों के देखने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार