ऊँचाहार में जमीन मामले को लेकर मारपीट, महिलायें हुईं घायल; जानें पूरा मामला

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में जमीन के एक मामले में हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित एक किशोरी घायल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के सवैया हसन गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीनी विवाद को लेकर दबंगों की ओर से एक परिवार पर लाठी डंडे और ईंट पत्थर से लैस होकर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक परिवार की दो महिलाओं समेत एक किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गई। दबंगों के द्वारा पिटाई करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,परिवार के लोगों ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। दरअसल पीड़ित रामसजीवन ने कहा कि पुस्तैनी जमीन का अभी बंटवारा नही हुआ है। जिसपर परिवार के ही ईश्वरदीन जबरन निर्माण करा रहे है। और उसी को लेकर वह लोग कोर्ट गए। जिसपर इन लोगो को कोर्ट से स्टे भी मिल गया।  पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।

इसी बात को लेकर विपक्षी उग्र हो गए और दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर परिवार पर हमला कर दिया। वही कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने कहा की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई है। मामले की जांच की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।