

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में महिलाओं ने शराब के ठेके के खिलाफ जोरदार हंगामा किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित शिव कॉलोनी में देशी शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं और निवासियों ने जोरदार हंगामा किया। महिलाओं का आरोप है कि पुराने ट्रक यूनियन के सामने खुले इस शराब ठेके से क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है और महिलाएं-बच्चों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बुधवार को जैसे ही शराब ठेके पर भीड़ बढ़ने लगी, स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शिव कॉलोनी के पास जमा हो गए और ठेके के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि शराब के कारण इलाके में अराजकता फैल रही है। नशे की हालत में लोग सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे महिलाओं और छात्राओं को भारी असुविधा होती है।
माहौल तनावपूर्ण होते देख मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिस बल भी पहुंचा। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की उनसे तीखी बहस और नोकझोंक हो गई। महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि वे इस ठेके को किसी भी कीमत पर अपने मोहल्ले में नहीं चलने देंगी।
स्थानीय निवासी एक महिला ने बताया, हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, महिलाएं बाजार जाती हैं, लेकिन रास्ते में शराब पीकर खड़े लोगों से उन्हें डर लगता है। कई बार अभद्र टिप्पणियां भी सुननी पड़ती हैं।
एक अन्य महिला ने कहा, हम कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब ठेका नहीं हटेगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भेजी जाएगी।