घर में पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट, हादसे में महिला की मौत

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में विस्फोट से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में यह घटना हुई वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक घर में विस्फोट से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि जिस मकान में यह घटना हुई वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस्लामिया मदरसा के पास बुधवार सुबह एक मकान में हुए विस्फोट की चपेट में आने से अफरीन (25) नामक महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और महिला दूसरे मकान की छत पर जा गिरी, जिससे इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, इस संबंध में उसके पति जावेद और अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए), 334, 286, और 5/9 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे, जिस कमरे में विस्फोट हुआ वहां बारूद रखा हुआ था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 12 July 2023, 7:00 PM IST

Advertisement
Advertisement