इंस्टाग्राम, नौकरी, अपहरण और रेप, दिल्ली की महिला 19 दिन तक हुई हैवानियत की शिकार, पढ़िए रोंगटे खड़े करने वाली खबर

दिल्ली की एक महिला के साथ 19 दिन तक रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला अपने पति से अलग रह रही थी। किसी बीच उसका फायदा उठाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

उत्तराखंड: इंस्टाग्राम पर दोस्ती से शुरू हुई बातचीत एक 29 वर्षीय महिला के लिए जीवन का सबसे बड़ा दुख बन गई। खजूरी खास निवासी महिला के साथ उत्तराखंड के रुद्रपुर में बंदूक की नोक पर दुष्कर्म किए जाने और उसे 19 दिन तक बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अब अपहरण, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर महिला से पहले दोस्ती की और फिर उसे नौकरी का झांसा देकर रुद्रपुर बुलाया। आरोपी अवनीश राठौर उर्फ रॉकी के अलावा उसके पिता पूरन और दोस्त जीतू पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप है।

पति से अलग रह रही थी महिला

पीड़िता अपने माता-पिता और भाइयों के साथ खजूरी खास इलाके में रहती है। करीब सात साल पहले उसकी शादी हुई थी और एक छह साल का बेटा भी है। लेकिन पति से आपसी विवाद के चलते वह अलग रह रही थी और खुद को परिवार पर बोझ महसूस करती थी। वह आत्मनिर्भर होना चाहती थी, इसलिए नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी बीच दो महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर "रॉकी राजा" नाम के एक शख्स से बातचीत शुरू हुई। बातचीत बढ़ी तो उसने खुद को अवनीश राठौर बताया और नौकरी दिलाने की बात कही।

50 हजार और जेवरात लेकर पहुंची थी आनंद विहार

16 मार्च को महिला ने घर छोड़ दिया। अपने छह साल के बेटे, 50 हजार रुपये नकद और जेवरात लेकर वह आरोपी के कहने पर आनंद विहार पहुंची। वहां से उसे मुरादाबाद जाने की हिदायत मिली। मुरादाबाद में जीतू नामक व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने खुद को रॉकी का दोस्त बताया और उसे रुद्रपुर की बस में बैठा दिया।

पिस्टल की नोक पर हुआ रेप 

रुद्रपुर पहुंचने पर अवनीश ने महिला और उसके बेटे को अपने घर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। कैश और जेवरात भी छीन लिए। जब महिला ने विरोध किया तो उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। अगले ही दिन यानी 17 मार्च को आरोपी ने महिला की कनपटी पर पिस्टल रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। महिला का मोबाइल भी छीन लिया गया। जिससे वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर सकी।

मोबाइल की लोकेशन से खुला राज

महिला का फोन बंद आने पर परिजनों ने खजूरी खास थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रैक की। जिससे पता चला कि फोन रुद्रपुर में एक्टिव है। 6 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की टीम परिजनों को लेकर रुद्रपुर पहुंची।

पीड़िता का आरोप- आरोपी को रास्ते में भगा दिया

पुलिस ने महिला को छुड़ाया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि आरोपी अवनीश को भी साथ लाया गया और रास्ते में कथित रूप से उसे जानबूझकर भगा दिया गया। पीड़िता का दावा है कि पुलिस की मिलीभगत से आरोपी फरार कराया गया। पीड़िता को दिल्ली लाकर उसका मेडिकल कराया गया और काउंसलिंग की गई।

आरोपी के पिता और दोस्त पर भी आरोप

शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। केस में अपहरण, बलात्कार, जान से मारने की धमकी, अवैध हिरासत और जबरन वसूली की धाराएं शामिल हैं। महिला ने साफ आरोप लगाया है कि अवनीश का पिता पूरन और दोस्त जीतू भी पूरी साजिश में शामिल थे। उसे फंसाने में मदद कर रहे थे। पुलिस अब इस मामले में सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।