

यूपी के बलिया में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बलिया: फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-छपरा रेलखंड स्थित सागरपाली हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक विवाहिता की कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की शिनाख्त राजकुमारी 22 वर्ष पुत्री पंचमी राम निवासी हैदरचक थाना फेफना जिला बलिया के रूप में की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतका मंदबुद्धि की थी। फेफना थाना क्षेत्र के हैदरचक निवासी पंचमी राम की पुत्री राजकुमारी की शादी मंदबुद्धि होने के कारण टूट गयी थी, जिसके कारण राजकुमारी मायके में ही रहती थी। मायके वाले उसे घर के कमरे में बंद करके रखते थे ताकि वह इधर-उधर न जा सके।
रविवार को घर वाले काम में व्यस्त थे। इसी बीच महिला घर से निकली और सागरपाली स्टेशन पर किसी तरह पहुंच गई और डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतका का इलाज गोरखपुर जिले से चल रहा था।