पति की हत्या के मामले में महिला और दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता को लेकर पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता को लेकर पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

अपराध शाखा (पनवेल) यूनिट दो के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया जसपाल सिंह खोसा पालसिंह (48) की आठ मई को कलंबोली में तब हत्या कर दी गई थी जब वह सुबह की सैर कर रहे थे। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अपराध शाखा के दल गठित किए गए थे।

यह भी पढ़ें | Crime News: कलयुगी बेटे में मामूली बात पर कर डाली मां की हत्या, मिला ये सबक

उन्होंने बताया कि जांच में मृतक की पत्नी का नाम सामने आया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पाटिल के मुताबिक, “ पूछताछ के बाद हमने पैसा लेकर हत्या करने वाले पंजाब निवासी दो लोगों को मुंबई के कुर्ला एलटीटी टर्मिनस से गिरफ्तार किया।”

उन्होंने बताया कि महिला अक्सर अपने पति से लड़ा करती थी और उसने अपने पति की हत्या करने के लिए दोनों को कथित रूप से 20 लाख रुपये दिए थे।

यह भी पढ़ें | Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार