

यूपी के मैनपुरी में भेड़िये ने एक किशोर पर हमला कर घायल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मैनपुरी: बहराइच के बाद अब मैनपुरी (Mainpuri) में भी अब भेड़िये का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां भेड़िये ने एक किशोर पर हमला किया है। इसके बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। लोगों के मन में भेड़िये का खौफ बैठ गया है।
घर के बाहर सो रहा था किशोर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां घर के बाहर सो रहे एक किशोर पर एक भेड़िये (Wolf) ने हमला कर दिया है। भेड़िये के हमले से किशोर घायल हो गया।
गांव में फैली सनसनी
घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भेड़िये की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस मामले की जानकारी वन विभाग (Forest Department) को भी दी गई है।