Ram Mandir: अयोध्या जाएंगे हरभजन सिंह? AAP सांसद ने पार्टी लाइन से हटकर कही ये बात; मचा हंगामा

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 11:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर एक ओर जहां देश में भक्ति का माहौल है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पार्टी लाइन के हटकर बड़ा बयान दिया है। 

क्या बोले AAP सांसद?

क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर कहा है कि कोई जाए या ना जाए, वो तो इस कार्यक्रम में जरूर जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो जो कुछ हैं, भगवान की कृपा के कारण हैं।  

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: पांच लाख लड्डू के साथ ट्रक भोपाल से रवाना 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरभजन सिंह ने कहा, "अगर मेरे अयोध्या जाने से किसी को कोई परेशानी है तो उन्हें जो करना है कर लें।" 

विपक्षी दलों ने लगाया ये आरोप 

कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राजद समेत कई विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा राम मंदिर का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रही है। 

यह भी पढ़ें- महराजगंज और अयोध्या राम मंदिर का जानिये ये खास नाता, राधेश्याम और राजकुमार पहुंचे थे आजमगढ़ जेल 

सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद 

आपको बता दें कि केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान व केंद्रीय संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने जनभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है।