Ram Mandir Pran Pratishtha: अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गईं

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 12:40 PM IST
google-preferred

नागपुर: अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह के लिए महाराष्ट्र के अमरावती से 500 किलोग्राम ‘कुमकुम’ की पत्तियां भेजी गई हैं।

आध्यात्मिक नेता राजेश्वर मौली और जितेंद्रनाथ महाराज के हाथों ‘कुमकुम’ की पत्तियां अयोध्या भेजी गई हैं।

यह भी पढे़ं: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला हुए विराजमान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमकुम की पत्तियां अयोध्या (Ayodhya) रवाना करने के संबंध में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा शामिल हुईं।

भारत में कुमकुम की पत्तियों का गहरा सामाजिक और धार्मिक महत्व है।