Elon Musk: आने वाले सालों में क्यों हो जायेगीं सभी नौकरियाँ खत्म? जाने इसके पीछे की वजह

पेरिस में आयोजित एक इवेंट के दौरान मस्क ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया में किसी के पास काम नहीं बचेगा। इंसान बस शौक के तौर पर ही नौकरी करेगा।बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसा डर जताया जा रहा। आखिर कौन करेगा सारा काम ? पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पेरिस में आयोजित एक इवेंट के दौरान मस्क ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया में किसी के पास काम नहीं बचेगा। Tesla के CEO Elon Musk ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि आने वाले समय में AI सभी नौकरियों को खत्म कर देगा। पिछले काफी समय से ऐसा डर जताया जा रहा है कि AI इंसानों की जगह ले लेगी। अगर इंसान काम करेगा तो सिर्फ शौक के तौर पर ही करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, यह कोई पहली बार नहीं है, जब मस्क ने एआई को लेकर चिंता जताई है। वह पहले भी AI में तेजी से हो रहे विकास को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। अमेरिकी अरबपति ने यह भी दोहराया कि AI को सच का पता लगाने और मानवता के कल्याण के लिए तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय बड़े AI प्रोग्राम को सच्चाई की बजाय राजनीतिक तौर पर ठीक होने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिति में दुनिया को यूनिवर्सल हाई इनकम के सिस्टम की जरूरत होगी ताकि लोगों के पास जीने के लिए पर्याप्त संसाधन हो। टेस्ला के सीईओ ने मानव जगत चिंता जाहिर करते हुए कहा कि AI और रोबोट के आने के बाद क्या लोगों के पास जीवन के मायने बचेंगे? अपने भाषण में मस्क ने लोगों को अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने की भी सलाह दी।