Maharashtra Government: माझी लाडकी बहिन योजना के तहत किसे मिलेंगे 6000 रुपये?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत चौथी किस्त के पैसे दिये जायेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए राज्य सरकारों (State Government) द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार राज्य में मौजूद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘माझी लाडकी बहिन योजना’चलाती हैा  योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। अब राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना की चौथी किस्त का इंतजार कर रही हैं। 

आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Panwar) ने घोषणा की है कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जल्द ही लाडकी बहिन योजना की चौथी किस्त के पैसे महिलाओं के खाते में भेजे जायेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 को योजना की चौथी किस्त के पैसे महिलाओं के खाते में आ सकते हैं। वैसे इस बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

किसे मिलेंगे 6000 रुपये 
लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की चौथी किस्त के तहत महिलाओं को 6000 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे। जिन महिलाओं ने 30 सितंबर 2024 से पहले इस योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें कोई किस्त नहीं मिली है, उन्हें लाडकी बहिन योजना की चौथी किस्त के तहत 6000 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे।

योजना के लिये राज्य का निवासी होना अनिवार्य
महाराष्ट्र सरकार (Maharasthra Government) की इस योजना का हिस्सा बनने के लिए महिला का राज्य की निवासी होना अनिवार्य है। उसकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला के पास बैंक खाता होना जरूरी है। खाता और मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड होना चाहिए। महिलाएं अपने नजदीकी CSC सेंटर, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत में जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने वाली महिला को एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।