Who Will be The Next CM of Delhi? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? भाजपा किसे बैठाएगी राजधानी की कुर्सी में?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग अब पूरी तरह साफ हो गई है। अब तक जारी परिणाम के अनुसार भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग अब पूरी तरह साफ हो गई है। अब तक जारी परिणाम के अनुसार भाजपा ने 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अब तक सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है और 22 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस का दिल्ली से सूपड़ा साफ होते दिखाई दे रहा है। बात करें दिल्ली के नामी नेताओं की तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अवध ओ चुनाव हार चुके हैं। जबकि सीएम अतिशी ने जीत दर्ज की है।

दूसरी ओर अब कयासों का दौर शुरू हो चुका है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? भाजपा किसे सीएम की कुर्सी में बैठाएगी? इस बीच बीजेपी की दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में बीजेपी 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है। वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात की।

वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे। सचदेवा के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है। दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है।

उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे। बीजेबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘‘हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को एक मजबूत और स्थिर सरकार मिले।’’ सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों जैसे टूटी सड़कें, शराब नीति विवाद, गंदा पानी और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ा है।

केजरीवाल पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘जब भी हमने उनसे इन मुद्दों पर सवाल किया, तो या तो वे चुप रहे या भाग गए। उन्होंने झूठे वादे करके चुनाव जीतने की कोशिश की। ’’ बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उनके संघर्ष को समझा और बदलाव के लिए वोट दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली का दर्द वास्तविक है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुनकर इसे समाप्त करने के लिए वोट दिया है।’’