

रोहतक में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कि कौन थी हिमानी नरवाल
रोहतर: हरियाणा के रोहतक में शनिवार सुबह 11 बजे सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बस स्टैंड मौजूद लोगों ने सूटकेस खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए, फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
हाथ में मेहंदी, गले में काले रंग की चुन्नी, युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इतने में लोगों ने युवती ने तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना की सूचना रोहतक के विधायक बीबी बत्रा को भी मिली और उन्होंने युवती की पहचान कर बताया कि उसका नाम हिमानी नरवाल था और वो कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी। इतना ही नहीं वे पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी साथ ही उसने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार हिस्सा लिया था, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। हिमानी ने वकालत की पढ़ाई की थी, और वह रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रमों में ज्यादातर हिस्सा लेती थी।
हिमानी की मां ने क्या कहा?
बताया जा रहा है कि हिमानी घर पर अकेली रहती थी, और मां और छोटा भाई दिल्ली में रहते हैं। इसलिए ही जब वह चार दिन से घर नहीं लौटी तो किसी को पता नहीं चला और गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई। अब हिमानी की मां ने कहा कि मेरी बेटी को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगी।
पुलिस ने क्या कहा?
मामले को लेकर SHO बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, हिमानी के बड़े भाई की करीब 15 वर्ष पहले हत्या हो चुकी है, जबकि पिता ने 10 साल पहले आत्महत्या कर ली थी।