Mamta Kulkarni पर सवाल उठाने वाली Himangi Sakhi पर किसने किया जानलेवा हमला
महाकुंभ में किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमले से उनके समर्थकों में तनाव व्याप्त है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: प्रयागराज के महाकुंभ नगर में रविवार रात किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी के शिविर पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावरों ने शिविर को घेर लिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान हमलावरों ने हिमांगी को बंधक बनाने की भी कोशिश की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गौरतबल है कि हाल ही में हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े के निर्णयों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने विशेष रूप से फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर उपत्ति जताई थी। उन्होंने ममता कुलकर्णी के विवादास्पद अतीत का जिक्र करते हुए अखाड़े के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
कथावाचक हिमांगी सखी ने सवाल खड़े करते हुए कहा था कि किन्नर अखाड़े ने प्रचार पाने के लिए ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया है। समाज उनके अतीत को अच्छी तरह जानता है। किन्नर अखाड़ा किन्नरों के लिए है तो फिर एक स्त्री को महामंडलेश्वर क्यों बनाया गया। अगर हर वर्ग को महामंडलेश्वर बनाना है तो फिर अखाड़े का नाम किन्नर क्यों रखा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद जदगुरु हिमांगी ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला कराने का आरोप लगाया है।
हिमांगी सखी का आरोप है कि सेक्टर-8 स्थित कैंप में लक्ष्मी नारायण अपने 50-60 लोगों को लेकर आई थीं, जिनके पास त्रिशूल, फरसा जैसे हथियार थे। हालांकि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि दोनों के बीच पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Maha-Kumbh: महाकुंभ में सिर्फ एक स्कैन से चुटकियों में मिलेगी सहायता, जानिए कैसे?
जानकारी के अनुसार हमलावर एक फॉर्च्यूनर में आए थे। प्रयागराज के सेक्टर 8 में शिविर में हुई घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। मामले की जांच चल रही है। घटना के बाद महाकुंभ नगर में तनाव फैल गया।
खबर अपडेट हो रही है...