पनियरा में धान रोपाई करते समय खेत में उतरा करंट, पति-पत्नी आए चपेटे में, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत गम्भीर

पनियरा में धान की रोपाई करते समय खेत में बिजली का करंट उतरने से पति की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: धान की रोपाई करते समय खेत में करंट उतर गया। जिसके चपेट में पति पत्नी आ गए। पति की मौके पर ही मौत हो गई।
 पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मृतक का फ़ाइल फोटो 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के रामपुर ठिकहवा टोला में जगदीश निषाद पुत्र गोविंद उम्र लगभग 52 वर्ष जब शनिवार को दिन में अपने खेत में पत्नी शारदा के साथ धान की रोपाई कर रहे थे तभी खेत में सिमेंट की पोल के माध्यम से करंट उतर गया।

खेत में पर्याप्त पानी भी था तभी दोनों करंट की चपेट में आ गए। कुछ लोंग जब तक लाइट सड डाउन करा कर खेत में पहुंचे तब तक जगदीश की मौत हो चुकी थी लेकिन पत्नी शारदा की स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत उन्हें पनियरा अस्पताल ले जाया गया।जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Published :