Vikat Sankashti Chaturthi 2025: कब है विकट संकष्टी चतुर्थी ? इस दिन गणेश जी को जरूर अर्पित करें उनके प्रिय भोग, मिलेंगे ढेरों लाभ

विकट संकष्टी चतुर्थी में सिर्फ कुछ दिन बाकि है। ऐसे में फटाफट जान लीजिए कि भगवान गणेश जी का प्रिय भोग क्या है। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब भी कोई शुभ कार्य करना है तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की आराधना की जाती है। भगवान गणेश जी को प्रथम पूज्य के रूप में पूजा जाता है। कहा जाता है इनकी पूजा करने से सभी कार्य सही तरीके से होते हैं और सारे सकंट दूर हो जाते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सनातन धर्म में हर महीन की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश जी की आराधना की जाती है। वहीं, हिंदू धर्म का विशेष पर्व विकट संकष्टी चतुर्थी नजदीक है। वैदिक पंचांग के मुताबिक यह पर्व हर साल वैशाख के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। 

विकट संकष्टी चतुर्थी को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन गणेश जी पूजा करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है और सभी बिगड़ते काम सही तरीके से पूरे हो जाते हैं। 

हालांकि अगर आप इस दिन भगवान गणेश जी का प्रिय भोग बनाते हैं तो वह काफी प्रसन्न हो जाएंगे और अपनी कृपा सदा आप पर बनाए रखेंगे। ऐसे में जानते हैं कि इस वर्ष विकट संकष्टी चतुर्थी कब मनाई जाएगी और भगवान गणेश जी का प्रिय भोग क्या है। 

कब है विकट संकष्टी चतुर्थी ? 
जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि विकट संकष्टी चतुर्थी वैशाख के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। ऐसे में इस साल यह पर्व 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल को दोपहर के 1 बजकर 16 मिनट से शुरू हो रही है जो समाप्त 17 अप्रैल को दोपहर के 3 बजकर 23 मिनट पर हो रही है। 

भगवान गणेश जी का प्रिय भोग 
1. भगवान गणेश जी को मोदक काफी प्रिय हैं। ऐसे में आप सुबह और शाम की पूजा के वक्त मोदक का भोग लगा सकते हैं। 
2. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश जी को लड्डू भी काफी प्रिय हैं। यदि आप पूजा के समय थाल भरकर लड्डू का भोग लगाते हैं तो आपको अनेक लाभ हो सकता है। 
3. पूजा के दौरान आप दही, दूध, नारियल, फल का भोग भी चढ़ा सकते हो, क्योंकि यह पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं। 

भगवान गणेश जी को उनका प्रिय भोग लगाने से मिलेंगे ये लाभ 
यदि आप विकट संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश जी को उनका प्रिय भोग लगाते हैं तो वह काफी प्रसन्न हो जाएंगे। वहीं, पूजा अर्चना कर विशेष चीजों का भोग लगाने से लाभ हो सकता है और सारे रुके काम बनने लग जाएंगे। इसके अलावा जीवन के हर क्षेत्र मे शुभ फल की प्राप्ति होती है और भगवान का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर सदा बनी रहेगी। 

No related posts found.