

ऋषिकेश में एक शख्स ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया है। शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति ने बंजी जंपिंग कर सबको चौंका दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर।
उत्तराखंड: अगर आपने कुछ कर गुज़रने की ठान ली है तो आपको कोई नहीं रोक सकता, फिर चाहे काम नामुमकिन ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है आभय डोगरा नाम के एक व्यक्ति ने। यह शख्स शारीरिक रूप से विकलांग हैं और व्हीलचेयर के सहारे चलते हैं। उन्होंने व्हीलचेयर को अपनी बंदिश नहीं बनने दिया और वो कर दिखाया जिसे करने से कई लोग डरते हैं.
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आभय ने व्हीलचेयर पर रहते हुए ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप किया। व्हीलचेयर के साथ बंजी जंप करते हुए शख्स का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर himalayanbungy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। "हमें भारत की एकमात्र बंजी कंपनी होने पर गर्व है जो असंभव को संभव बनाती है। व्हीलचेयर पर बैठे एक पैरालिसिस योद्धा ने 117 मीटर की भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप फतह की और एक सपने को हकीकत में बदल दिया है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक्स, शेयर और कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने वीडियो पर लिखा, जो लाइफ आप डिजर्व करते हैं वो जीएं। वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, इनका कॉन्फिडेंस पसंद आया। इसके अलावा एक यूज़र ने लिखा, भाई की खुशियों को किसी की नज़र न लगे। हमेशा मुस्कुराते रहें ब्रो।