Kumar Vishwas ने Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी पर ये क्या बोल दिया? मच गया बवाल

डीएन ब्यूरो

कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा और ज़हीर की शादी से जोड़कर देख रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

कुमार विश्वास का सोनाक्षी पर कटाक्ष
कुमार विश्वास का सोनाक्षी पर कटाक्ष


मेरठ: दुनियाभर में अपनी कविताओं के लिए प्रसिद्ध कवि डॉ.कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) अपनी कविताओं के साथ-साथ अपने बयानों  को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut)  में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया है। कवि ने बिना किसी का नाम लिए कुछ ऐसा कहा है जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग शत्रुघन सिंहा (Shatrughan Sinha) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सोनाक्षी सिंहा और ज़हीर (Zaheer Iqbal) की शादी से जोड़कर देख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन में कहा कि कहा, ''अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं। भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं। संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं।” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए।” 

यह भी पढ़ें | Sonakshi Sinha अपने पति Zaheer Khan के साथ मना रही हैं छुट्टियां, समंदर में रोमांटिक हुआ कपल

शत्रुघन सिंहा के घर का नाम 

बता दें शत्रुघन सिंहा के घर का नाम ‘रामायण’है और उनकी बेटी सोनाक्षी सिंहा ने ज़हीर इकबाल के साथ शादी की है, जैसा नाम से ही पता चलता है कि ज़हीर मुस्लिम परिवार से आते हैं। 

यह भी पढ़ें | प्लेन से कूदकर Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने मनाया न्यू ईयर, शेयर किया वीडियो

अपनी बेटी को सपोर्ट करते हैं इन्टरव्यू में

साथ ही बता दें कि हाल ही में एक इन्टरव्यू में शत्रुघन सिंहा अपनी बेटी सोनाक्षी का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए थे। इन्टरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी की इंटर रिलिजन मैरिज के सपोर्ट में हैं।"बेशक, मैं अपनी बेटी का समर्थन करूंगा। मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है। यह उनका जीवन और उनकी शादी है। उन्हें जीवन जीना है. अगर वे एक-दूसरे के बारे में श्योर हैं, तो हम इसके खिलाफ होने वाले कौन होते हैं? माता-पिता और एक पिता के रूप में, उसका समर्थन करना मेरा कर्तव्य था।" 










संबंधित समाचार