पश्चिम बंगाल: एनआरएस अस्पताल में कनिष्ठ चिकित्सकों से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सरकारी नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात कनिष्ठ चिकित्सकों पर हमला करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनआरएस
एनआरएस


कोलकाता: सरकारी नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात कनिष्ठ चिकित्सकों पर हमला करने और उनसे छेड़छाड़ करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्तियों की पहचान श्रमिकों के रूप में हुई है जो अस्पताल के एक हिस्से में निर्माण कार्य में लगे थे। इसी स्थान पर कनिष्ठ चिकित्सक मंगलवार देर रात पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एंटली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, 'कनिष्ठ चिकित्सकों और श्रमिकों के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था। आरोपी श्रमिकों ने चिकित्सकों के साथ धक्कामुक्की और छेड़छाड़ की। हमने आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।'

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है।










संबंधित समाचार