Corona Scare: वीकेंड कर्फ्यू में छलका दिहाड़ी मजदूरों का दर्द, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के बेकाबू कहर के बीच कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानिए अपना दर्द बयां करते हुए क्या कहा दिहाड़ी मजदूरों ने डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः देश में काफी तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी इस वक्त दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताजा मामले डराने वाले, जानिए ताजा अपडेट

अपना दर्द बयां करते हुए मजदूरों ने कहा कि हम हर रोज मजदूरी के लिए 8:30 बजे यहां आ जाते हैं, लेकिन पुलिस हमें यहां से भगा देती है। हमारे पास कुछ खाने-पीने के लिए नहीं है, हमें काम नहीं मिल रहा। अगर हम कोरोना संक्रमण से बच भी गए तो भूख से मरना तय। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप इस कदर जारी है कि एक दिन में 2.34 लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं और 1341 से ज्यादा की जान चली गई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट ने ताजमहल को भी किया बंद, 15 मई तक पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित 

महाराष्ट्र में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। राज्य के उस्मानाबाद जिले में 23 मृतकों की चिताएं एक साथ जलाई गई। ये सभी लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए थे। हालांकि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के कहर से बचाव के लिए तमाम पाबंदियां और सख्ती भरे कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत अन्य सख्त उपायों का ऐलान किया जा चुका है।










संबंधित समाचार