Madhya Pradesh: श्योपुर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत

मध्य प्रदेश के श्योपुर में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2025, 2:02 PM IST
google-preferred

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक एक परिवार में खुशी के माहौल में दुखद घटना सामने आयी है। शादी समारोह में एक परिवार की खुशियां मौत में बदल गई। जहां घोड़ी पर सवार एक दुल्हे की अचानक मौत हो गई।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर के पाली रोड पर स्थित जाट हॉस्टल में प्रदीप जाट की शादी का जश्न मनाया जा रहा था।

दूल्हा बना प्रदीप जाट पारंपरिक रस्म निभाते हुए तोरण मारा और घोड़ी पर बैठकर स्टेज की तरफ बढ़ा। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही पलों में उसने घोड़ी पर ही अपना दम तोड़ दिया।

यह देख बराती और परिजन स्तब्ध रह गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी की सारी रौनक मातम में बदल गई और खुशियों से भरे घर में रोने की आवाजें गूंजने लगीं।

पुलिस का बयान
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत लग रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही यह तय हो पाएगा की मौत की असली वजह हार्ट अटैक है या फिर कुछ और।

Published : 
  • 16 February 2025, 2:02 PM IST

Advertisement
Advertisement