Weather Update: दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत जानिए पूरे देश के मौसम का ताजा हाल

देश में पड़ रही प्रचंड गर्मी से मैदान से लेकर पहाड़ तक तप रहे हैं। पहाड़ों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जबकि मैदानी इलाकों में तो यह 45 डिग्री को भी पार कर गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2024, 11:12 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई है।

मौसम विभाग की मानें तो 5 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में लू चलने की आशंका है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

आईएमडी के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 6 से 10 मई के बीच दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 5 मई को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हो सकती है। 

आईएमडी ने केरल के 14 में से 12 जिलों में भीषण गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर 39 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ सकता है। कल्लाक्कडल में भीषण गर्मी को लेकर जारी रेड अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया है। इस दक्षिण भारतीय राज्य में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने निर्माण स्थलों, खेतों और अन्य जगहों पर खुले में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक काम करने से बचने की सलाह जारी की थी।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। वहीं 5 और 6 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, सिक्किम में 5 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Published :