

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को राजधानी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इस बारिश से ठंड और बढ़ेगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। ललितपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मथुरा समेत कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है।
पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 23 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, 22 को राजस्थान तथा 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने के आसार है।
23 जनवरी को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। साथ ही उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कोहरे से यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड अपने चरम पर है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात खास तौर पर प्रभावित हो सकता है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि इस समय घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनना और जरूरी एहतियात बरतना बेहद जरूरी है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: