Weather Update: दिल्ली-यूपी में बरसेंगे बदरा, जानिए राज्यों के मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग ने यूपी और नई दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तीन जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-यूपी में बरसेंगे बदरा
दिल्ली-यूपी में बरसेंगे बदरा


नई दिल्ली: मानसून लगभग पूरे देश में पहुंच गया है। देश के अधिकांश क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 19 राज्यों में तीन-चार दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अरुणाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत मौसम विभाग ने दिल्ली -यूपी में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार को तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। 

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। रविवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। यूपी के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

IMD ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़,बिहार, उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तीन जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही दिल्ली, ओडिशा, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में छिटपुट स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। 










संबंधित समाचार