Weather Report:दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, बंगाल और ओडिशा में जारी लू का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। हल्की बारिश से दिल्ली का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 11:25 AM IST
google-preferred

दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से कई हद तक राहत मिली है। दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी (IMD) के अनुसार सोमवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। 

इसके अलावा दिल्ली में तापमान धीरे-धीरे 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है। साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। 

पश्चिम बंगाल में हमने रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि वहां लू से लेकर भीषण लू चल रही है। 

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 6.5 से 4 डिग्री अधिक हो। 

आईएमडी ने शनिवार को ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि अगले पांच दिनों के लिए झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया