Site icon Hindi Dynamite News

Weather Forecast: मौसम ने यूपी समेत इन क्षेत्रों में अचानक बदली करवट, जानिये कहां मिलेगी गर्मी से राहत और कहां होगी बारिश

मौसम ने मंगलवार को कई क्षेत्रों में अचानक करवट बदली और इसका असर यूपी में तराई व गंगा के मैदानी इलाकों में दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित यूपी के लोगों को लू से थोड़ी राहत मिलेगी। जानिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Forecast: मौसम ने यूपी समेत इन क्षेत्रों में अचानक बदली करवट, जानिये कहां मिलेगी गर्मी से राहत और कहां होगी बारिश

नई दिल्ली: उत्तर भारत समेत देश की राजधानी दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से 40-45 डिग्री तापमान का सामना कर रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच उत्तर भारत के लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। मौसम पुर्वामुनाम के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली के साथ यूपी और कुछ अन्य इलाकों में लू से थोड़ी राहत मिलेगी और कई क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश होने की भी संभावना है। 

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज दिल्ली में लू से थोड़ी राहत मिलेगी। इन इलाकों में हल्की बारिश होने और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही धूल-भरी आंधियां भी चल सकती है। इसी तहर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में भी आज लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में तराई के क्षेत्र के साथ ही गंगा के मैदानी इलाकों में असर दिख सकता है। बंगाल की खाड़ी से उठी नम हवा से बिहार और झारखंड में बूंदाबांदी होने के बाद उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में ऐसा ही मौसम बनने के पूरे असर है। दिन का तापमान तो घटेगा मगर, लेकन रात का बढ़ सकता है। 

मंगलवार की सुबह भी नम हवा से तपन का अहसास कम रहा। हालांकित धूप तेज रही लेकिन दिन का पारा चार डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरा है। रविवार को 43.5 डिग्री रहा अधिकतम तापमान सोमवार को 39.2 पर आ गया। न्यूनतम तापमान 25.6 से मामूली बढ़कर 25.8 डिग्री रहा। आज भी मौसम में  बदलाव देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version