

महराजगंज में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली, जिससे आम लोगों में ठंडक और ताजगी का अहसास फैल गया। बुधवार की देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे तक अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है। बादलों की गड़गड़ाहट और ठंडी हवा ने मौसम को बेहद सुहाना बना दिया है। बारिश के कारण सुबह सड़कें गीली रहीं और वातावरण में ताजगी का अहसास देखा गया।
लोगों को भीषण गर्मी से राहत
बुधवार की रात से शुरू हुई हल्की लेकिन लगातार बारिश ने जहां आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे। किसानों का कहना है कि इस समय हुई बारिश बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इससे खेतों में नमी बनी रहेगी और खरीफ की फसलों की तैयारी में आसानी होगी। यह बारिश खास तौर पर चावल की नर्सरी, मक्का और अन्य मौसमी फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। मौसम में आई इस ताजगी ने न सिर्फ लोगों को राहत दी है, बल्कि यह किसानों के लिए भी उम्मीद की बारिश साबित हो रही है।