Uttar Pradesh: नोएडा-गाजियाबाद के इन इलाकों में पानी की किल्लत, लोग बेहाल

यूपी के नोएडा-गाजियाबाद के लोंगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 1:06 PM IST
google-preferred

साहिबाबाद: प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट का ट्रांसफार्मर फुंक गया। इसके बाद जल निगम ने कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा दिया जिससे ज्यादातर इलाकों में गंगाजल का संकट शुरू हो गया है। रविवार को कहीं जलापूर्ति ठप रही तो कहीं जरूरत के हिसाब से गंगाजल नहीं मिल सका। इससे लोगों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीन दिन पहले प्रताप विहार के गंगाजल प्लाट का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों ने उसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगवा दिया, लेकिन इस ट्रांसफार्मर की क्षमता पहले वाले के मुकाबले बहुत कम है। इससे प्रताप विहार प्लांट में लगी केवल एक मोटर ही चल पा रही है, जिससे जल निगम केवल 60 एमएलडी गंगाजल ही जलकल विभाग को दे पा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अगर फुंका हुआ ट्रांसफार्मर सही हो गया तो पानी की सप्लाई एक सप्ताह के अंदर सुचारू रूप से बहाल हो जाएगी। लेकिन यदि ट्रांसफार्मर सही नहीं हुआ तो नया ट्रांसफार्मर लाने में कम से कम 20 दिन लग जाएंगे। जिससे क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत हो सकती है।

दरअसल सिद्धार्थ विहार व प्रताप विहार के प्लांटों से आधे ट्रांस हिंडन व नोएडा में गंगाजल की सप्लाई होती है। प्रताप विहार के प्लांट से नोएडा, इंदिरापुरम, वसुंधरा, कौशांबी, डेल्टा कॉलोनी की पांच कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में दो मोटरों से 120 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होती है।

लोगों ने बताया कि पानी नहीं मिलने के कारण वे रोजमर्रा के कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं। न तो नहा पा रहे हैं और न ही कपड़े धो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पीछे से गंगाजल नहीं मिल रहा है तो कम से कम पानी के टैंकर ही उपलब्ध करा दें।

लोगों ने बताया कि पीने के पानी के लिए भी लोग दुकानों व अवैध प्लांटों पर निर्भर हो गए हैं। हर परिवार को बाहर से पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अगर समस्या बरकरार रही तो स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। भीषण गर्मी में बिन पानी के रहना भी मुश्किल हो जाएगा।