Water Crisis : शिमला में गहराया पेयजल संकट, लोगों को चार दिन बाद मिल रहा पानी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गहरे जल संकट के बीच एक बार फिर जलापूर्ति शेड्यूल में संशोधन करने का फैसला लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 June 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गहरे जल संकट के बीच एक बार फिर जलापूर्ति शेड्यूल में संशोधन करने का फैसला लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निवासियों को अब दो दिन छोड़कर हर चौथे दिन पानी मिलेगा। वैसे चौथे दिन भी पानी मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। अब तक शहर के अधिकांश इलाकों में हर तीसरे दिन पानी आ रहा था।

गिरि जल परियोजना से आपूर्ति कम होने के कारण अब कंपनी को नया शेड्यूल बनाना पड़ रहा है। शनिवार को गिरि जलाशय से 11.58 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की गयी और दावा किया गया कि हर चौथे दिन शहर के सभी इलाकों को पानी मिलेगा। फिर भी कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां चौथे दिन भी देर शाम तक पानी नहीं पहुंचा।

चक्कर, कच्चीघाटी, घोड़ाचौकी और हरिनगर जैसे इलाकों में चौथे दिन शाम पांच बजे तक पानी की कमी बनी रहती है। परेशान निवासी चौड़ा मैदान स्थित कार्यालय में फोन कर यह पूछ रहे हैं कि आखिर पानी कब आएगा।
 

Published : 
  • 17 June 2024, 6:35 PM IST

Advertisement
Advertisement