Highlights of No Confidence Motion in Lok Sabha: देखिये लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिन भर की चर्चा की खास तस्वीरें, जानिये मुख्य बातें

डीएन संवाददाता

विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव का गुरूवार को दूसरा दिन है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस विशेष रिपोर्ट में देखिये शाम 3.30 बजे तक हुई चर्चा की मुख्य बातें और लोकसभा की खास तस्वीरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की ओर से चर्चा की शुरूआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। सीतारमण ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर कई तीखे हमले बोले।

महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार को घेरा

पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल किया कि ऐसा कौन सा राज्या है, जहां 5 हजार बंदूके थाने से लूट ली गईं और उपद्रवी 6 लाख गोलियां भी अपने साथ ले गए। उन्होंने मणिपुर हिंसा के लिये सीधे-सीधे मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह को घेरा

एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को घेरा। ओवैसी ने बीजेपी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने आ आरोप लगाया।

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना तो हुआ हंगामा

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर संसद में खूब हंगामा मचा। मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने महाभारत के एक प्रसंग का उदाहरण दिया और कहा कि आज मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है, जिसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'INDIA' मजबूरी का गठबंधन

लोकसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन नाम I.N.D.I.A. पर खूब हमला बोला। सिंधिया ने कहा कि I.N.D.I.A. मजबूरी का गठबंधन है। ये कहते हैं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान लाएंगे, लेकिन इनकी खुद की दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण का दुकान है।








संबंधित समाचार