डाइनामाइट न्यूज़ पर संसद भवन से देखिये अखिलेश यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, UP में GST छापेमारी को लेकर BJP पर बड़ा हमला

डीएन ब्यूरो

लोक सभा सदस्य के रूप में डिंपल यादव के शपथ लेने के मौके पर संसद भवन पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोले अखिलेश यादव



नई दिल्ली: लोक सभा सदस्य के रूप में डिंपल यादव के शपथ लेने के बाद संसद भवन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सोमवार को यूपी की भाजपा सरकार को कई मोर्चों पर घेरा और राज्य में चल रही जीएसटी की छापेमारी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बिना समाजवाद का रामराज कैसे आ सकता है? 

अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से संसद भवन परिसर में खास बीतचीत में कहा कि एक तरफ़ यूपी सरकार को पांच साल बाद याद आ रहा है कि इन्वेस्टर्स को बुलाना है। यूपी सरकार इन्वेस्टर्स मीट कराने की की बात करती है और दूसरी तरफ़ GST के नाम पर यूपी के छोटे व्यापारियों और दुकानदारों पर छापे मरवा रही है, ऐसा क्यों?

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा रामराज की बात करती है। बिना समाजवादी के रामराज आखिर कैसे हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के लिये यूपी सरकार ने दिल्ली से क्या सहयोग लिया? इससे पहले भी यूपी सरकार ने तमाम इन्वेस्टर्स मीट की, आखिर उनका परिणाम क्या निकला। आपने डिफेंस एक्सपो लगाया, उसका परिणाम क्या हुआ? यूपी सरकार ने जो वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट का नारा दिया, उसके लिये क्या बजट दिया गया? ये कई बड़े सवा है, जिसका जबाव भाजपा को देना चाहिये।

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी जैसे राज्य में कई छोटे कारोबारी है। ये व्यापारी-दुकानदार अभी कोरोना से नहीं उबर पाये हैं। उनके सर पर कई कर्जे चढे हुए हैं। वे जीएसटी को पूरी तरह से व्यव्स्थित नहीं कर पाये हैं। ऐसे में यूपी सरकार उन व्यापारियों पर छापेमारी कर रही है। आज जीएसटी की टीम बनाकर छापे मरवा रहे हैं? एक तरफ आप दुकानदारों-छोटे व्यापारियों पर छापा मरवाओगे और दूसरी तरफ इनवेस्टर्स को बुलाएंगे तो इनवेस्टर्स क्यों आयेगा? 

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया है, अब हमारी ज़िम्मेदारी है नेताजी की समाजवादी विचारधारा को आगे लेकर जाएँ।










संबंधित समाचार