कैलिफोर्निया के चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी, एक की मौत, चार की हालत गंभीर

कैलिफोर्निया के एक चर्च में अंधाधुंध गोलियां चलाये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2022, 1:53 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका में बफेलो शहर में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत की घटना के एक दिन बाद कैलिफोर्निया के एक चर्च में अंधाधुंध गोलियां चलाये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ऑरेंज काउंटी के अंडरशेरिफ जेफ हैलॉक ने प्रेस कांर्फेंस में बताया कि जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च के भीतर रविवार की दोपहर के 01.26 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं जिनमें चार की हालत गंभीर है।

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा एक हथियार की भी बरामदगी हुई है, जिसका इस्तेमाल संभवत: घटना के दौरान किया गया है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.