हमीरपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत, भाजपा जिलाध्यक्ष ने नये डॉक्टरों की तैनाती की मांग की

डीएन ब्यूरो

हमीरपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने डिप्टी सीएम से जिला पुरुष और महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए नये डॉक्टरों की तैनाती की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत
डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत


हमीरपुर: यूपी के महोबा जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जाते समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए नये डॉक्टरों की तैनाती की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हमीरपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने बताया कि वो लगातार सरकारी अस्पतालो का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आम लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आज भी उन्होंने कई अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थिति स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार