पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं खूबसूरत प्रकृतिक नजारों का मजा, तो एक बार जरूर जाएं यहां…

भारत के सभी राज्य अपने में एक खास स्थान रखता है, जहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। इसी तरह सभी राज्यों में ये राज्य भी अपने में एक खास स्थान रखता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिता सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस जगह की खूबसूरती और करीब से…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2020, 4:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगर आप लंबे समय से अपने पार्टवर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो। गंगटोक एक अच्छा ऑप्शन है। जानिए यहां पर घुमने के बेस्ट ऑप्शन।

कंचनजंगा (फाइल फोटो)

कंचनजंगा
बादलों की चादर में लिपटा यह शहर कंचनजंगा बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां आपके सूकुन के पल मिलेंगे। गंगटोक में आपको वाटर राफ्टिंग, त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट और सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल जैसे आकर्षण जगहों की सैर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अकेले में पार्टनर संग बिताना चाहते हैं खास पल, तो ये है परफेक्ट जगह...

नाथुला पास (फाइल फोटो)

नाथुला पास
नाथुला पास भारत और चीन का अंतर्राष्ट्रीय सीमा और जो सैलानीयों के लिए प्रमुख जगह होती है।

सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल (फाइल फोटो)

सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल
'सेवेन सिस्टर' को पूरे भारत में अपने बेहतरीन प्रकृतिक और सुन्दरता के लिए जाना जाता है। बारिश के समय यह वॉटरफॉल अपने खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

ताशी व्यू पॉइंट (फाइल फोटो)

ताशी व्यू पॉइंट 
गंगटोक का ताशी व्यू पॉइंट उन जगहों में से एक है, जहां पर सैलानी सालों-साल घुमने और देखने आते हैं।  इस व्यू पॉइंट से बर्फ से ढके पहाड़ों की जो नज़ारा देखने का मजा ही कुछ और है।