पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं खूबसूरत प्रकृतिक नजारों का मजा, तो एक बार जरूर जाएं यहां...

डीएन ब्यूरो

भारत के सभी राज्य अपने में एक खास स्थान रखता है, जहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। इसी तरह सभी राज्यों में ये राज्य भी अपने में एक खास स्थान रखता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिता सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस जगह की खूबसूरती और करीब से...

गंगटोक(फाइल फोटो)
गंगटोक(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः अगर आप लंबे समय से अपने पार्टवर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो। गंगटोक एक अच्छा ऑप्शन है। जानिए यहां पर घुमने के बेस्ट ऑप्शन।

कंचनजंगा (फाइल फोटो)

कंचनजंगा
बादलों की चादर में लिपटा यह शहर कंचनजंगा बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां आपके सूकुन के पल मिलेंगे। गंगटोक में आपको वाटर राफ्टिंग, त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट और सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल जैसे आकर्षण जगहों की सैर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Relationship Tips: आप भी कोरोना काल में जाने वाले हनीमून पर तो इन बातों का रखे ध्यान

यह भी पढ़ें: अकेले में पार्टनर संग बिताना चाहते हैं खास पल, तो ये है परफेक्ट जगह...

नाथुला पास (फाइल फोटो)

नाथुला पास
नाथुला पास भारत और चीन का अंतर्राष्ट्रीय सीमा और जो सैलानीयों के लिए प्रमुख जगह होती है।

यह भी पढ़ें | Travel and Tourism: यहां मर्दों के लिए है No Entry, सिर्फ महिलाओं के लिए बनी ये जगह

सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल (फाइल फोटो)

सेवेन सिस्टर्स वॉटरफॉल
'सेवेन सिस्टर' को पूरे भारत में अपने बेहतरीन प्रकृतिक और सुन्दरता के लिए जाना जाता है। बारिश के समय यह वॉटरफॉल अपने खूबसूरती में चार चांद लगाता है।

ताशी व्यू पॉइंट (फाइल फोटो)

ताशी व्यू पॉइंट 
गंगटोक का ताशी व्यू पॉइंट उन जगहों में से एक है, जहां पर सैलानी सालों-साल घुमने और देखने आते हैं।  इस व्यू पॉइंट से बर्फ से ढके पहाड़ों की जो नज़ारा देखने का मजा ही कुछ और है। 










संबंधित समाचार