Valentine's 2020: अकेले में पार्टनर संग बिताना चाहते हैं खास पल, तो ये है परफेक्ट जगह...
वैलेंटाइन डे अब जल्द ही आने वाला है। इस वजह से हर लवर को फरवरी के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। वैलेंटाइन डे पर लोग अपने लव पार्टनर को नए-नए तोहफे देते हैं और इसे स्पेशल बनाते हैं। इससे भी ज्यादा जरूरी होता है अपने पार्टनर के साथ इस दिन समय स्पेंड करना। ऐसे में जगह सही और अच्छी जगह का होना बहुत जरूरी है। चलिए आज आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां आपका Valentine's Day और भी बेहतरीन हो जाएगा...
नई दिल्लीः अगर इस साल आप वैलेंटाइन डे को और खास बनाना चाहते हैं और अपने स्पेशल वन के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो ऐसी कई सारी जगहें हैं जो खासतौर से रोमांटिक डेस्टिनेशन के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर जगहों पर वैलेंटाइन डे के मौके पर भीड़-भाड़ नजर आती है।
यह भी पढ़ेंः इस साल महाशिवरात्रि कब है और इसकी पूजा कब करनी है
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जो की खूबसूरत होने के साथ बेहद ही रोमांटिक भी है। यहां जाने के बाद आपका और आपके पार्टनर दोनों का मूड रिफ्रेश हो जाएगा। ये जगह है अंडमान।
यह भी पढ़ें |
Recipe: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खिलाये यह खास रेसिपी
यह भी पढ़ें: चाइनीज खाना पसंद है तो अब घर पर बनाएं ड्राई पनीर मंचूरियन, जानें आसान रेसिपी
उत्तर भारत के शहरों से काफी दूर हैं अंडमान द्वीप समूह। पोर्टब्लेयर तक हवाई सफर के बाद अंडमान के कितने ही द्वीपों में निकल जाने के रास्ते खुलते हैं। हैवलॉक द्वीप पर पहुंचकर आपका मूड और माइंड दोनों ही रिफ्रेश हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Valentine's Day: वैलेंटाइन डे से पहले देश में सार्वजनिक रूप से प्यार के प्रदर्शन पर यहां लगा प्रतिबंध, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
यहां पर उगते-झुकते सूरज का नजारा हमेशा के लिए आपके दिल में बस जाएगा। सबसे खास बात इस जगह की ये है कि यहां पर खाने की किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी। यहां आपको इंडियन से लेकर इजराइली, जर्मन तक का खाना भी सस्ते में मिल जाएगा।