देश के दो राज्यों में विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह ईवीएम खराब

डीएन ब्यूरो

देश के दो राज्यों हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी हो गया है। शहर समेत गांवों के मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट की रिपोर्ट...

मतदान
मतदान


जींद: देश के दो राज्यों हरियाणा और राजस्थान में विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी हो गया है। हरियाणा के जींद विधानसभा सीट के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लंबी लाइन देखने को मिली है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और मतगणना 31 जनवरी को की जाएगी। वहीं मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।


शहर समेत गांवों के मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की भी खबर आ रही है। जलालपुर कला गांव के बूथ नंबर 146 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया है। ईवीएम खराब होने से परेशान मतदाताओं ने अधिकारियों के इस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 


बता दें कि सुबह जींद शहर के हिंदू कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर भी ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित हो गया। जींद के विधानसभा सीट के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी के कृष्ण मिड्ढ़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला के बीच माना जा रहा है।


अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट के मतदान शुरु 
वहीं राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 278 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया। बता दें कि सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्षमण सिंह के निधन की वजह से सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

 










संबंधित समाचार