Bypoll 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान, देखें सीट

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: आज सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। जिन राज्यों में उपचुनाव हैं उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु की एक-एक सीट शामिल है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, विपक्षी गठबंधन को दिया झटका

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज पहली बार चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गज व नए चेहरे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें | Live By Election Result: बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, भवानीपुर से CM ममता बनर्जी की लीड बरकरार

इन सीटों पर हैं उपचुनाव 
बता दें कि बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, बागदा, रानाघाट दक्षिण और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, एमपी की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ व मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम व हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। 










संबंधित समाचार