PU Student Election 2025 : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू, छात्र यहां जानें पूरी डिटेल

बिहार के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और यह प्रक्रिया आज दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी। इस चुनाव के लिए कुल 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो सभी कॉलेजों में फैले हुए हैं। इस बार विश्वविद्यालय के 19,059 छात्र अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणाएं की गई हैं। अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न छात्र संगठनों से अभाविप की मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई के मनोरंजन राजा, एआईएसए के विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ की लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद की प्रियंका कुमारी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 

चुनाव के पर्यवेक्षण की पूर्ण तैयारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,चुनाव के पर्यवेक्षण के लिए प्रो. डॉ. राजनीश कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं। बैलेट बॉक्स सभी मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचा दिए गए हैं और अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को पहले ही सूचित किया जा चुका है। हर बूथ पर चुनाव पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

मतदान केंन्द्रों की सुची में पटना के कौन कौन से कॅालेज लिस्ट में शामिल हुए 

मतदान केन्द्रों की सूची में पटना लॉ कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और कई अन्य कॉलेज शामिल हैं। इनमें से पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक नौ मतदान बूथ बने हैं, क्योंकि यहां छात्राओं की संख्या 4461 है। इसके अलावा मगध महिला कॉलेज में पांच, बीएन कॉलेज में पांच, और पटना कॉलेज में भी पांच मतदान बूथ हैं, जबकि पटना साइंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में तीन-तीन बूथ स्थापित किए गए हैं।

पुलिस प्रशाशन की हुई तैनाती

पुलिस प्रशासन ने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोकने के लिए हर जगह पुलिस की तैनाती की है। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही स्थानीय पुलिस को सुरक्षा के लिए आवश्यक पत्राचार किया था। मतदान के समय से लेकर मतगणना तक पटना पुलिस पूरी तरह सजग है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। हाल ही में मगध महिला कॉलेज में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

छात्र संघ के चुनावों की मतगणना पटना आर्ट कॉलेज में होगी, जहां सभी आवश्यक तैयारियां हैं। मतगणना के लिए शनिवार की शाम चार बजे से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई छात्र उपद्रव करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी