चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में वोटिंग की तारीख बदली, जानें नई डेट

डीएन ब्यूरो

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए यूपी समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों को बदल दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग
भारत निर्वाचन आयोग


नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए यूपी समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीखों को बदल दिया है। जिसके अनुसार अब 13 नंवबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 

कुल 14 सीटों की तारीखों में हुआ बदलाव

इस बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल की कुल 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। 

इनमें 14 सीटों में से उत्तर प्रदेश की सभी 9, पंजाब की 4 और केरल की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Elections: यूपी और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा, जानिये पूरा विवरण

इस वजह से लिया गया फैसला

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है।

इन सीटों का नाम शामिल

इन तीन राज्यों के उपचुनाव की जिन सीटों की तारीखों में बदलाव हुआ है। इनमे केरल की इकलौती पलक्कड़ सीट हैं।

यह भी पढ़ें | West Bengal Assembly Poll Dates: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होंगे विधान सभा चुनाव, जानिये तिथियां और आयोग की अहम घोषणाएं

वहीं पंजाब के डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दरबाहा और बरनाला सीट पर चुनाव होने हैं। 

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की मीरपुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (एससी), करथल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां में उपचुनाव होने हैं।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

इन तीन राज्यों के उपचुनावों के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी होने है। देशभर के तमाम राज्यों में होने वाले उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोटिंग होनी है। वहीं, महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार