लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपी सिपाही संदीप कुमार के परिजनों ने की जमानत अर्जी दाखिल

लखनऊ के गोमतीनगर में हुये विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी संदीप कुमार के परिजनों की ओर न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2018, 3:36 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले के दो आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार में से संदीप कुमार के परिजनों की ओर से आज लखनऊ जिला न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल की गई।

यह भी पढ़ें: विवेक तिवारी हत्याकांडः सिपाही सर्वेश चौधरी के इस्तीफे से पुलिस विभाग में बढ़ी हलचल

हालांकि जिला न्यायालय में मामले में अपना फैसला अभी सुरक्षित रखा है और संबंधित पक्षों से इस मामले में जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया था और पूरे मामले की जांच करने में एसआईटी लगी हुई है।

आरोपी सिपाही संदीप कुमार

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो, विवेक तिवारी हत्याकांड की नजरबंद चश्मदीद गवाह सना अचानक आयी मीडिया के सामने..

मामले में जानकारी देते हुए सरकारी वकील मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे आरोपी संदीप कुमार के परिजनों की ओर से जमानत अर्जी आज न्यायालय में दाखिल की गई है।

No related posts found.