Violence At Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल, छात्रों और गार्ड में भिड़ंत, कैंपस में आगजनी, कई घायल

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल की खबरें हैं। यहां छात्रों और गार्ड में भिड़ंत के साथ कैंपस में आगजनी की गई। कई छात्रों के घायल होने की खबरें हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2022, 6:43 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी बवाल की खबरें हैं। यहां छात्रों और गार्ड में बड़ी भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर पत्थर और ईंट चले। गुस्साये छात्रों द्वारा कैंपस में आगजनी की गई और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। घटना में आधा दर्ज छात्रों के घायल होने की खबरें हैं। स्थिति को काबू करने के लिये मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। 

 

बताया जा रहा है कि छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था, इसी दौरान छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने सुरक्षा गार्डों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। इस बवाल के दौरान कई छात्र घायल हो गए हैं। 

विश्वविद्यालय में बवाल की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ईंट-पत्थर चला रहे छात्रों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्र तोड़फोड़ कर रहे हैं। 

बवाल के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ अध्यापकों की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

No related posts found.