100 से ज्यादा वाहन जले, जिम्मेदार कौन? कौन है नरेश मीणा जिसे ठहराया जा रहा जिम्मेदार..
राजस्थान के टोंक में वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। यहां उपद्रवियों ने करीब 100 से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया वाहन जला दिये। इस पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
टोंक: जिले के समरावता गांव में बीती बुधवार को हुई हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। हिंसा को देख गांव में पुलिस बल तैनात है। बीती बुधराव को विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस में जमकर टकराव हुआ। आरोप यह है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद आगजनी हुई। जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 100 राउंड हवाई फायर भी किये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दौरान उपद्रवियों ने करीब 100 से ज्यादा दो पहिया और चार पहिया वाहन जला दिये। इस पथराव में पुलिस के 12 जवान घायल हुए हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नरेश मीणा के 60 समर्थकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी तक इस मामले में नरेश मीणा के खिलाफ नगरकोट थाने में 4 केस दर्ज हुए हैं। फिलहाल पुलिस नरेश मीणा की तलाश में दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें |
Tonk Violence: SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें क्या कहा
ईवीएम पर चुनावी निशान धुंधला
दरअसल, राजस्थान में देवल उनियारा सीट समेत सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। वोटिं के दौरान समरावता गांव में नरेश मीणा ने धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम पर उनका चुनाव निशान धुंधला है और नरेश मीणा ने पोलिंग बूथ परएसीडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद रात में नरेश मीणा के समर्थकों ने बवाल शुरू कर दिया।
डेढ़ घंटे तक गांव में तांडव
समरावता गांव में करीब डेढ़ घंटे तक उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की। उपद्रव के बाद पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में ले लिया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के ख़िलाफ़ पुलिस हिरासत से भागने, ऑन ड्यूटी प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में चार मुकदमें दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि नरेश मीणा ने गांव के लोगों के साथ रात भर धरना देने की तैयारी कर रखी थी। इसके लिए नरेश ने आस-पास के गांवों से भी लड़कों को बुलाया था।
यह भी पढ़ें |
Sharad Pawar: अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, पांच बार के विधायक ने शरद पवार से मिलाया हाथ