Sports: विनेश फोगाट ने दिलाया ओलंपिक कोटा
स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को यहां चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अपने 53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक मुकाबले के लिये क्वालिफाई करने के साथ ही देश को टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा दिला दिया।
नूर सुल्तान, (कजाखस्तान): स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को यहां चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अपने 53 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक मुकाबले के लिये क्वालिफाई करने के साथ ही देश को टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा दिला दिया।
यह भी पढ़ें: Sports- इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी रानी
विनेश ने महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के रेपेचेज़ राउंड के दूसरे राउंड में विश्व रजत विजेता सारा हिलदेब्रांट को 8-2 से पराजित किया। इसी के साथ उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले के लिये क्वालीफाई कर लिया है और अब पदक के लिये उनका मुकाबला यूनान की मारिया प्रीवोलारस्की से होगा।
यह भी पढ़ें |
Sports News: सैयद मोदी बैडमिंटन में नहीं दिखेंगी सिंधू
भारत की ओलंपिक पदक उम्मीद विनेश ने इससे पहले सुबह रेपेचेज़ के पहले राउंड में ब्लाहिन्या को 5-0 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था।
यह भी पढ़ें |
Sports News: शूटर चिंकी यादव ने दिलाया भारत को 11वां ओलंपिक कोटा
विनेश को प्री क्वार्टरफाइनल में पूर्व चैंपियन जापान की मायू मुकाइदा के हाथों 7-0 से पराजय झेलनी पड़ी थी। लेकिन मुकाइदा के फाइनल में पहुंचने की बदौलत भारतीय पहलवान को रेपेचेज़ राउंड में जगह बनाने का मौका मिल गया। (वार्ता)