फतेहपुर: नगर पंचायत असोथर के लोगों का घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल मोहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 September 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल मोहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों के कारण आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुत्ते लोगों के पीछे दौड़कर उन्हें काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक दो दिन के भीतर कुत्तों ने 3 पुरुषों और 15 भेड़ों, 3 बकरियों को काटकर घायल कर दिया है। जिनमें से 3 पुरुष सूरजपाल, पप्पू, करन व पतराखन पाल की 10 भेड़, मडराखन पाल की 5 भेड़, सोनू वर्मा की 2 बकरियां, बरकत अली की 1 बकरी को काटकर घायल कर दिया है।

सभी पशु पालक अपने अपने जानवरों को जंगल में चराने गए थे। आवारा कुत्तों के कारण भेड़ और बकरी पालकों में दहशत व्याप्त है। कुत्ते के हमले से घायल सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में भर्ती कराया गया। जहां पर उन्हें पट्टी- मरहम करते हुए रैबीज का टीका लगाया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं एक ओर आवारा कुत्तों के आतंक से नगर पंचायत वासियों के लोगों में डर है। वहीं दूसरी ओर पीने के लिए पानी घर के बाहर लगे हैंडपंपों, कुओं से महिलाओं को पानी लेने घर से निकलकर जाने की मजबूरी है।

ग्रामीण ब्रजमोहन, झल्लर, सोनू सहित घायलों ने बताया कि उन्होंने गांव में आवारा कुत्तों के आतंक की जानकारी लिखित में वन विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिसमें उनसे आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए उचित निराकरण की मांग रखी गई है। आवारा कुत्तों को पकड़कर ले जाने से ग्रामीणों का बचाव हो सकता है।

Published : 
  • 15 September 2024, 3:53 PM IST