

यूपी के जौनपुर में सोमवार को आबकारी टीम के साथ बवाल की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जौनपुर: जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आयी है। गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ आबकारी टीम को दौड़ाया। आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान के आगे आगजनी कर तोड़फोड की।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने देशी शराब का ठेका हटाने की मांग की। जिस पर ग्रामीणों ने शराब की दुकान के पास आगजनी की।
जौनपुर में फूटा लोगों का आक्रोश
➡️जौनपुर में गुस्साये लोगों ने दौड़ाया आबकारी टीम को
➡️ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के साथ आबकारी टीम को घेरा
➡️शराब की दुकान पर आगजनी, आगे-पीछे तोड़फोड़
➡️आबादी से देशी शराब का ठेका हटाने की मांग
➡️जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव की घटना… pic.twitter.com/AQhHLwjCCo— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 3, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर गांव की है।