Vikram Misri: देश के डिप्टी NSA विक्रम मिस्री नये विदेश सचिव नियुक्त, जानिए उनके बारे में

देश के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री को नये विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री को नया विदेश सचिव बनाया गया है। नियुक्ति संबंधी कैबिनेट की समिति ने इस पद विक्रम मिस्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वे 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी विनय क्वात्रा का स्थान लेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विक्रम मिस्री 1889 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी है। वे इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर तैनात है।

विदेश सचिव के पद पर विक्रम मिस्री की नियुक्ति 15 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।

1988 बैच के आईएफएस अधिकारी विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) इस समय विदेश सचिव के पद पर नियुक्त हैं। वे 14 जुलाई 2024 को इस पद से रिटायर होने वाले हैं।

क्वात्रा को 30 अप्रैल 2024 को इस पद पर नियुक्त किया गया था।

Published :