फतेहपुर: महिलाएं के दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियन पुरवा काशीराम कालोनी में किसी बात को लेकर महिलाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 1:54 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियन पुरवा काशीराम कालोनी में किसी बात को लेकर महिलाओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से महिलाओं ने एक दूसरे पर ईंट से पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच दोनों ओर से युवकों ने भी पहुचकर महिलाओं और लड़कियों से जमकर मारपीट किया।

घटना का वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मारपीट करते हुए कालोनी के किसे व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसी तरह से एक दूसरे पर महिलाएं ईंट फेंककर मार रही है और युवकों के द्वारा लड़कियों के साथ बेरहमी से पिटाई की जा रही है। इस दौरान कुछ युवक वीडियो बनाने में लगे हुए है।